तब्लीग़ी जमात का परिचय, कोरोना के संदर्भ में
तब्लीग़ी जमात का परिचय,कोरोना के संदर्भ में इस समय जब कि कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में पसरा हुआ है। भारत की कुछ मीडिया ने तब्लीग़ी फोबिया का शिकार हो कर भारत वासियों में यह भ्रम फैला रही है कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तब्लीग़ीयों के द्वारा फैलाया गया है। इस विषय पर बाद में चर्चा होगी पहले जमात का परिचय कराते हैं। तबलीगी जमात विश्व स्तर पर सुन्नी इस्लामी विधी (Method) अनुसार मुसलमानों को मूल इस्लामी पद्धतियों की तरफ़ बुलाने वाली या मार्ग दर्शक संगठन है। इस संगठन की स्थापना इस प्रकार हुई कि "हज़रत मौलाना रशीद अहमद गंगोही के शिष्यों में एक से बढ़कर एक थे। हर ऐक शिष्य को उन की योग्यता अनुसार काम सौंपा। हज़रत मौलाना हुसैन अहमद मदनी को राजनीति में उतारा, हज़रत मौलाना मुफ्ती किफ़ायतुल्लाह को फतवा नवीसी के लिए चयन किया और हज़रत मौलाना मुहम्मद इल्यास कांधल्वी को इस्लाम धर्म की बातें फ़ज़ाइल ( पुण्य एवं गुण ) अनुसार बता कर मुसलमानों तक पहुंचाने के लिए चुना"। ...